सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manish malhotra announces his third film as a producer Ul Jalool Ishq
Last Updated : सोमवार, 8 जनवरी 2024 (11:15 IST)

मनीष मल्होत्रा ने अनाउंस की अपनी तीसरी फिल्म, 'ऊल जलूल इश्क' में नजर आएंगे विजय वर्मा और फातिमा सना शेख

मनीष मल्होत्रा ने पिछले साल अपने प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5 प्रोडक्शंस' की अनाउंसमेंट की थी

Manish Malhotra Production House
  • फिल्म में नसीरुद्दीन शाह भी आएंगे नजर
  • मनीष ने बीते साल शुरू किया है अपना प्रोडक्शन हाउस 
  • मनीष पहले कर चुके हैं दो फिल्मों की घोषणा
Film Ul Jalool Ishq: मशहूर सेलिब्रेटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रख चुके है। मनीष मल्होत्रा ने अपना प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5' शुरू किया है। अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत वह पहले ही दो फिल्में 'बन टिक्की' और 'ट्रेन फ्रॉम छपरौला' अनाउंस कर चुके हैं।
वहीं अब मनीष मल्होत्रा ने अपनी तीसरी फिल्म की भी घोषणा कर दी है। बतौर निर्माता 'ऊल जलूल इश्क' मनीष की तीसरी फिल्म होगी। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी लीड रोल में नजर आएंगे। 
 
इस फिल्म की कहानी विभु पूरी ने लिखी है और वह ही इसे निर्देशित भी करेंगे। मनीष मल्होत्रा इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे और यह 9 जनवरी को फ्लोर पर जाएगी।
सोशल मीडिया पर मनीष मल्होत्रा ने लिखा, ‘बेवकूफियां, नादान गलतियां, बड़ी भूल है इश्क; सच पूछिए तो मेरे हुजूर ऊल जलूल है इश्क। अपने प्रोडक्शन हाउस की तीसरी फिल्म अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है।
 
उन्होंने लिखा, 9 जनवरी से नसीर साहब, विजय वर्मा, फातिमा और शारिब जैसी टैलेंटेड कास्ट इसकी शूटिंग शुरू करेगी। गुलजार साहब और विशाल भारद्वाज के साथ काम करना सम्मान की बात है।