रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput housekeepar says rolled marijuana joints for actor
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अगस्त 2020 (15:48 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के हाउसकीपर का दावा, एक्टर के लिए रोल किए थे मारिजुआना के सिगरेट!

सुशांत सिंह राजपूत के हाउसकीपर का दावा, एक्टर के लिए रोल किए थे मारिजुआना के सिगरेट! - sushant singh rajput housekeepar says rolled marijuana joints for actor
सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। इस बीच सुशांत के हाउसकीपर ने एक सनसनीखेज दावा किया है। हाउसकिपर नीरज के मुताबिक, सुशांत ड्रग्स की सिगरेट लिया करते थे।

 
नीरज के अनुसार, उसने उनके लिए निधन से कुछ दिन पहले ही मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे। खबरों के अनुसार मुंबई पुलिस को दिए अपने एक बयान में नीरज ने कहा कि सुशांत की मौत के कुछ दिन पहले ही उसने मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे। हालांकि जब एक्टर के निधन वाले दिन उसने डोप वाले बॉक्स को चेक किया था तो वह खाली था। 
नीरज ने बताया कि उसने सुशांत के घर अप्रैल 2019 से काम करना शुरू किया था। उसने कहा, 'मुझे सुशांत सर के एक परिचित के जरिए काम मिला था। जॉब लगने के कुछ दिन बाद मैं बीमार हो गया था और नौकरी छोड़ दी थी। हालांकि मई 2019 में मैं फिर से काम पर वापस आ गया था। मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने संपर्क कर दोबारा काम पर वापस बुला लिया था।
 
नीरज ने कहा, मैं हर दिन घर की सफाई करता था और सुशांत सर के बेडरूम की भी रोज सफाई होती थी। कई बार, जब सुशांत सर काम के लिए बाहर होते थे, तब मैं उनके बेडरूम की सफाई करता था। इससे पहले, जब हम कैपरी हाइट्स में रह रहे थे, तो वह मुंबई से बाहर जाने के दौरान बेडरूम को बंद कर देते थे और किचन में चाबी रख देते थे। 
 
लेकिन जब से हम माउंट ब्लैंक में शिफ्ट हुए, तब सुशांत सर जब चेंज करते थे या जब रिया मैम कमरे के अंदर मौजूद होती थीं तभी दरवाजा बंद होता था। इसके अलावा रूम कभी बंद नहीं होता था। यही कारण है कि मुझे पता नहीं था कि बेडरूम की चाबियां कहां थीं।
 
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई शनिवार को बांद्रा स्थित उनके घर पहुंची। सीबीआई टीम के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञों के अलावा सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद थे। सुशांत की मौत के वक्त ये दोनों लोग घर पर ही थे। 
 
ये भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती के साथ चैट सामने आने के बाद, अब जिया खान के साथ वायरल हुआ महेश भट्ट का वीडियो