शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. surbhi jyoti tie the knot with boyfriend sumit suri wedding photos goes viral
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (15:51 IST)

सुरभि ज्योति ने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग रचाई शादी, जिम कॉर्बेट में लिए सात फेरे

surbhi jyoti tie the knot with boyfriend sumit suri wedding photos goes viral - surbhi jyoti tie the knot with boyfriend sumit suri wedding photos goes viral
टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। कुबूल है और नागिन जैसे सीरियल्स से घर-घर में पहचान बनाने वाली सुरभि ज्योति, लंबे समय से सुमित सूरी को डेट कर रही थीं। सुरभि ने 27 अक्टूबर को सुमित सूरी के साथ सात फेरे लिए हैं। 
 
सुमित एक अभिनेता और निर्माता हैं जो ऋषिकेश से हैं। उन्होंने कई टीवी विज्ञापनों में काम किया है और बॉलीवुड में अपनी शुरुआत गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म वार्निंग से की थी। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के सीजन 4 में एक प्रतियोगी के रूप में भी भाग लिया था।
 
सुरभि और सुमित ने अंतरंग समारोह में शादी रचाई, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य उपस्थित थे। दोनों की शादी उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट स्थित आहाना रिज़ॉर्ट में हुई। सुरभि ज्योति ने सुमित सूरी के साथ पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की। 
 
सुरभि ज्योति ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया है। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देख सकते हैं कि सुरभि ने ब्राइडल के लिए लाल और पीले रंग के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना है। वह हाथ में कलीरे, लाल चूड़ा, बड़ा मांग टीका, हैवी नेकलेस और नथ में बेहद ही प्यारी लग रही हैं। 
 
वहीं, दूल्हे के जोड़े में सुमित ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है। इन खूबसूरत वेडिंग तस्वीरों को शेयर करते हुए सुरभि ने कैप्शन में लिखा, शुभ विवाह। 27-10-2024।
 
सुरभि ने अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट की कुछ मनमोहक तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जो आहाना रिज़ॉर्ट में प्रकृति की गोद में ली गई थीं। तस्वीरों में जोड़े ने हरे रंग के कपड़े पहने हुए थे और प्यारे पोज़ देते नजर आए। पोस्ट में सुरभि ने लिखा, “ये जड़ें गहरी हैं, इनमें धूप और बारिश, धैर्य और गरिमा की कहानियाँ समाई हैं। 
 
उन्होंने लिखा, सुमित और मैंने अपनी यात्रा यहीं शुरू करने का फैसला किया, प्रकृति की इस पवित्र छत्रछाया के नीचे, उन पेड़ों को सम्मान देते हुए जो ऊंचे खड़े हैं और उन पांच तत्वों को मानते हुए जो हमें संपूर्ण बनाए रखते हैं।
 
ये भी पढ़ें
परिवार, मिठाई और दिवाली की खुशियां, मेघा शर्मा ने अपनी त्योहारी परंपराओं के बारे में की बात