शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mirzapur The Film announced movie set to release on 2026
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (12:16 IST)

ओटीटी के बाद अब सिनेमाघरों में मचेगा भौकाल, इस दिन रिलीज हो रही मिर्जापुर : द फिल्म

Mirzapur The Film announced movie set to release on 2026 - Mirzapur The Film announced movie set to release on 2026
पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' ओटीटी पर धमाल चुकी है। इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही हिट रहे हैं। वहीं 'मिर्जापुर सीजन 3' की सक्सेस के बाद अमेजन एमजीएम स्टूडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एक बड़ा ऐलान किया है। 
 
दरअसल, ओटीटी पर भौकाल मचाने के बाद 'मिर्जापुर' अब सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) से लेकर कंपाउंडर (अभिषेक बनर्जी) तक अपने जाने-पहचाने अंदाज में दिखने वाले हैं।
 
मेकर्स ने 'मिर्जापुर : द फिल्म' का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया है। पुनीत कृष्णा द्वारा क्रिएटेड और गुरमीत सिंह द्वारा डायरेक्ट मिर्जापुर फिल्म 2026 में रिलीज होगी। सिनेमाघरों में रिलीज के आठ हफ्ते बाद, प्राइम मेंबर्स भारत और 240+ देशों में इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।
 
अनाउंसमेंट वीडियो की शुरुआत कालीन भैया के दमदार डायलॉग से होती है। वह कहते हैं, 'गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं... सम्मान, पावर, कंट्रोल। आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी पर इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है।' इसके बाद गुड्डू भैया की एंट्री होती हैं। 
 
अली फजल कहते हैं, 'सही बोले कालीन भैया, रिस्क लेना हमारी यूएसपी है। अब जो है न, सारा खेल बदल दिए हैं। क्या ही कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा।' फिर मिर्जापुर के सबसे चहेते किरदार मुन्ना भैया दिखते हैं। वो कहते हैं, 'हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है न। बोले थे न, हम अमर हैं और अब मिर्जापुर की गद्दी पे यहीं से बैठकर राज होगा। धार तो तेज है न बे कम्पाउंडर?' 
 
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'अब भौकाल भी बड़ा होगा, और पर्दा भी। मिर्जापुर द फिल्म जल्द आ रही है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं। 'मिार्जपुर : द फिल्म' 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
शख्स ने दी लॉरेंस बिश्नोई को धमकी, बोला- अगर सलमान भाई को कुछ हुआ तो...