सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn starrer film singham again title track vinasham karoham out
Last Modified: रविवार, 27 अक्टूबर 2024 (14:51 IST)

सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक विनाशम करोहम रिलीज, अजय देवगन बोले- रोंगटे खड़े हो जाने की गारंटी

ajay devgn starrer film singham again title track vinasham karoham out - ajay devgn starrer film singham again title track vinasham karoham out
रोहित शेट्टी की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी 'सिंघम' की तीसरी किस्त 'सिंघम अगेन' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। 
 
इस फिल्म के ट्रेलर और अब तक रिलीज गानों को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक 'विनाशम करोहम' रिलीज कर दिया है। अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'सिंघम अगेन' के टाइटल ट्रैक 'विनाशम करोहम' का वीडियो साझा किया। 
 
गाने में अजय देवगन पुलिस की वर्दी पहने हुए हैं। वीडियो में अन्य कलाकारों टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, करीना कपूर और रणवीर सिंह के किरदारों की भी झलक देखने को मिली है। म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, 'भयंकर रोंगटे खड़े हो जाने की गारंटी।'
 
रोहित शेट्टी निर्देशित 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, सिंघम के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कई सितारे नजर आएगे। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
इस वजह से पूजा बत्रा ने पहले पति से ले लिया था तलाक