शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sussanne khan liplock with boyfriend arslan goni in birthday bash ex husband hrithik roshan reacted
Last Modified: रविवार, 27 अक्टूबर 2024 (13:32 IST)

एक्स हसबैंड रितिक रोशन के सामने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं सुजैन खान, सबके सामने किया किस

sussanne khan liplock with boyfriend arslan goni in birthday bash ex husband hrithik roshan reacted - sussanne khan liplock with boyfriend arslan goni in birthday bash ex husband hrithik roshan reacted
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। सुजैन खान जहां अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। वहीं रितिक रोशन सबा आजाद संग रिश्ते में हैं। हालांकि तलाक के बाद भी रितिक और सुजैन अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं। 
 
हाल ही में सुजैन खान का बर्थडे था। सुजैन की बर्थडे पार्टी में उनके कई दोस्त शामिल हुए। इस पार्टी में सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी शामिल हुए। पार्टी में अर्सलान अपनी गर्लफ्रेंड सुजैन पर जमकर प्यार बरसाते नजर आए। 
 
अर्सलान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में सुजैन और अर्सलान के साथ में कई खूबसूरत पल मौजूद है। वीडियो में अर्सलान कभी सुजैन को किस करते तो कभी उन्हें अपनी बाहों में भरते नजर आ रहे हैं। 
 
वहीं सुजैन खान की बर्थडे पार्टी से भी इस वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अर्सलान गोनी रितिक रोशन के सामने ही उनकी एक्स वाइफ सुजैन को किस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सुजैन की पार्टी में रितिक रोशन, सबा आजाद और रितिक और सुज़ैन के बेटे, रिदान और रेहान भी उपस्थित थे। सुजैन खान ब्लैक कलर की ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। 
 
बता दें कि सुजैन खान और रितिक रोशन साल 2014 में अलग हो गए थे। रितिक और सुजैन के दो बेटे रेहान और रिदान है। सुजैन और अर्सलान बीते काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सीआईडी के नए सीजन का ट्रेलर हुआ रिलीज, दोस्त से दुश्मन बने अभिजीत और दया