सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. director anees bazmee says bhool bhulaiyaa 3 song ami je tomar shot in 5 days
Last Modified: शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (12:37 IST)

इतने दिनों में शूट हुआ भूल भुलैया 3 का गाना आमी जे तोमार 3.0

director anees bazmee says bhool bhulaiyaa 3 song ami je tomar shot in 5 days - director anees bazmee says bhool bhulaiyaa 3 song ami je tomar shot in 5 days
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है।  इस फिल्म में कार्तिक एक बार फिर रूह बाबा के अवतार में नजर आने वाले हैं। वहीं विद्या बालन के साथ ही माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका बने दिखेंगी। दोनों के बीच फिल्म में कांटे की टक्कर होती नजर आएंगी। 
 
हाल ही में इस फिल्म का गाना 'आमी जे तोमार 3.0' रिलीज हुआ है। गाने में दोनों काफी शानदार डांस कर रही हैं। गाने में दोनों अभिनेत्री एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ रही हैं। इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है, वहीं श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। गीत के बोल समीर और अमाल मलिक ने लिखे हैं।
 
fffffffffffff
हाल ही में 'भूल भुलैया 3' के निर्देशक अनीस बज्मी ने एक इंटरव्यू में बताया कि माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के साथ गाना शूट करने का अनुभव कैसा था। न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अनीस बज्मी ने बताया कि इस गाने को पांच दिनों में शूट किया गया था। 
 
अनीस ने कहा, हमने पांच दिन में ये गाना शूट किया। हमने मुंबई में एक बड़ा सेट लगाया था क्योंकि ये बहुत स्पेशल गाना था। हर कोई बहुत उत्साहित था। सेट पर हर कोई विद्या और माधुरी का फैन था। विद्या और माधुरी का काम हर किसी ने देखा है। इतने सालों तक वो उनसे प्रभावित रहे हैं जब शूटिंग हो रही थी।
 
उन्होंने कहा, मुझे याद है जो लाइटमैन लाइट पकड़े हुए था, उसकी नजरें उन दोनों पर ही टिकी हुई थी। मुझे तो चिंता हो रही थी कि लाइटमैन लाइटपर उतना फोकस कर रहा है या नहीं क्योंकि उसका सारा ध्यान उन दोनों पर था। 
 
अनीस ने कहा, दोनों डांस करते वक्त बहुत ही शानदार लग रही थीं। मैं शब्दों में अपने अनुभव को बता हीं नहीं पाऊंगा। हमारे डीओपी मनु आनंद इस पूरे सीक्वेंस को शूट करने के लिए काफी उत्साहित थे। शूटिंग शूरू होने के कुछ दिन पहले से ही वो गाने को शूट करने के लिए नए-नए आइडिया लेकर आ रहे थे। 
 
बता दें कि फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी। इस फिल्म को अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है और भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। 'भूल भुलैया 3' इस दीवाली यानी 1 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
साई पल्लवी ने भारतीय सेना को लेकर कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास