मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when ayushmann khurrana wife tahira kashyap forget her son in restaurant
Last Modified: शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (10:45 IST)

जब अपने 5 महीने के बेटे को होटल में ही भूल गई थीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप

when ayushmann khurrana wife tahira kashyap forget her son in restaurant - when ayushmann khurrana wife tahira kashyap forget her son in restaurant
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आयुष्मान और ताहिरा के दो बच्चे हैं। एक बेटा विराजवीर और एक बेटी वरुष्का है। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान ताहिरा ने बतौर मां किए गए अपने संघर्षों के बारे में बात की थी। इस दौरान ताहिरा ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया था।
 
ताहिरा ने बताया था कि एक बार वो रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गईं थी, जहां वो अपने 5 महीने के बेटे को ही भूल गई थीं। इसके बाद रेस्टोरेंट का वेटर उनके पास भागते हुए आया और कहा कि अपने बच्चे को यहीं भूल गई हैं। इस हादसे के बाद लिफ्ट में सभी लोगों ने उन्हें ऐसा लुक दिया जिसे वह कभी नहीं भूल पाईं। 
 
ताहिरा ने कहा था, मैं बैग या बिल नहीं भूली लेकिन मैं अपने बच्चे को भूल गई। वेटर दौड़ता हुआ मेरे पास आया और कहा, मैम आप अपना बच्चा भूल गई है। मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई थी और लोग मुझे घूर रहे थे। 
 
ताहिरा ने बच्चों की स्कूलिंग को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था, मैंने तो ये तक किया है कि मैं पब्लिक हॉलीडे के दिन भी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंच गई थी और ऐसा नहीं है कि ये गलतियां अब बंद हो गई हैं, लेकिन अब मैं अपने आपको माफ कर देती हूं। 
 
उन्होंने कहा था, मेरी बीमारी के दौरान जब मेरी मां ने उन्हें संभाला तो अगर दो दिन भी उन्होंने लगातार बच्चों को चीज सैंडविच दे दिया तो मुझे चिंता होती थी कि ये कितना अनहेल्दी हैं, लेकिन अब सोचती हूं क्या फर्क पड़ता है अब मैं चीजों को जाने देती हूं।