बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rocky Sandhu reached Ludhiana with niece Simrita old memories were refreshed
Last Modified: रविवार, 27 अक्टूबर 2024 (17:02 IST)

भतीजी सिमरिता संग लुधियाना पहुंचे रॉकी संधू, पुरानी यादें हुई ताजा

Rocky Sandhu reached Ludhiana with niece Simrita old memories were refreshed - Rocky Sandhu reached Ludhiana with niece Simrita old memories were refreshed
इंसान जिस जगह अपना बचपन या कुछ समय बीताता है उस जगह की यादें हमेशा उसके दिल में रहती हैं और उस जगह से उसका एक खास लगाव हो जाता है। ऐसे ही लुधियाना के लिए अपने दिल में खास जगह रखते हैं बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म प्रोडयूसर रॉकी संधू जोकि मुंबई में स्थापित हैं और एक निजी समारोह में भाग लेने लुधियाना पहुंचे थे।  
 
रॉकी संधू ने लुधियाना में अपने बचपन कुछ साल बिताए है और स्कूल शिक्षा हासिल की। उसके कुछ समय के अंतराल के बाद में लगभग 8 से 10 साल तक फिर से लुधियाना में रहे। क्योंकि रॉकी के पिता पूर्व आईपीएस अधिकारी स्वर्गीय परमजीत सिंह संधू यहां पर एसएसपी और डीआईजी के पद पर तैनात रहे हैं और रॉकी अपने पिता से बहुत प्यार करते थे। 
 
रॉकी राहुल रॉय और शर्लिन चोपड़ा के साथ नॉटी ब्वाय, मिथुन चक्रवर्ती के साथ दादा फिल्म सहित कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और अब वह एक फिल्म निर्माता के तौर पर स्थापित है। वह मुंबई से अपना एक ओटीटी चैनल भी चला रहे हैं। रॉकी ने बताया कि वह आगामी समय में वह कुछ फिल्मों का निर्माण करने जा रहे हैं जिसमें सनी देओल और जॉन इब्राहिम को लेकर मां तुझे सलाम पार्ट 2, एक हॉरर कॉमेडी फिल्म और एक पंजाबी फिल्म भी शामिल है। पंजाबी फिल्म का निर्देशन समीप कंग करेंगे। 
 
इन तीनों फिल्मों में रॉकी की भतीजी और अभिनेत्री सिमरिता संधू लीड रोल में दिखाई देंगी। सिमरिता भी इस सिटी में पहुंची थीं। एक लंबे समय बाद लुधियाना पहुंचने पर शहर को देखकर रॉकी संधू ने कहा कि पहले के मुकाबले लुधियाना में काफी बदलाव देखने को मिला और यहां बहुत कुछ बदल चुका है। 
 
इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादें भी ताजा की जब वह कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद अपने पिता के साथ यहां कई वर्षों तक रहे। उन्होंने कहा कि लुधियाना के साथ उनकी कई हसीन यादें जुड़ी हुई है और आज यादें फिर से ताजा हो गईं हैं।
ये भी पढ़ें
फिल्म वनवास का टीजर इस दिन होगा रिलीज, नाना पाटेकर ने काउंट डाउन किया शुरू