• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone, Leak Video, Viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जून 2021 (15:18 IST)

सनी लियोनी को वीडियो लीक करने की धमकी!

सनी लियोनी को वीडियो लीक करने की धमकी! - Sunny Leone, Leak Video, Viral
फैंस भी कई बार दीवानगी के आलम में हद भूल जाते हैं। सनी लियोनी के एक फैन ने सनी की एक पोस्ट पर धमकी दी है कि यदि सनी ने उसकी पोस्ट का जवाब नहीं दिया तो वह उनके वीडियो वायरल कर देगा। 


 
फैन ने लिखा है- तुम्हारे कुछ वीडियो मेरे पास है। रिप्लाय नहीं किया तो मैं वो वीडियो वायरल कर दूंगा। ये मेरा वचन है और मेरा वचन ही है मेरा शासन। यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। 
जाहिर सी बात है कि सनी से गुस्सा होकर उसने यह बात कही है। सनी के ऐसे कोई वीडियो उसके पास नहीं है। वैसे भी सनी ने कभी कुछ  छिपाया नहीं है और उनके वीडियोज़ फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। 
ये भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी और परेश रावल की 'हंगामा 2' इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज