• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naseeruddin shah admitted to hospital for pneumonia
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जून 2021 (13:49 IST)

नसीरुद्दीन शाह की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

नसीरुद्दीन शाह की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती - naseeruddin shah admitted to hospital for pneumonia
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया है। नसीरुद्दीन को निमोनिया हुआ है और उनके फेफड़ों में पैच भी पाया गया है। 

 
नसीरुद्दीन का पूरा परिवार उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं। एक्टर के मैनेजर ने उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया की वह पहले से बेहतर हैं। 
 
मैनेजर ने कहा कि वे 2 दिनों से अस्पताल में हैं। यहां वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें निमोनिया की शिकायत पर यहां लाया गया था। फिलहाल उनकी तबीयत स्थ‍िर है और सुधार हो रहा है।
 
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 70 वर्षीय नसीरुद्दीन शाह को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी अस्पताल में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार भी भर्ती हैं। 
 
नसीरुद्दीन शाह ने 1975 में फिल्म 'निशांत' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह आखिरी बार 'राम प्रसाद की तेरहवीं' में नजर आए थे। फिल्मों के अलावा नसीरुद्दीन शाह ने वेब सीरीज में भी अभिनय के खूब नाम कमाया है। उन्होंने पिछले साल वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में काम किया था। 
ये भी पढ़ें
मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, सितारों ने जताया दुख