सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt begins preparations for her next film darlings
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जून 2021 (12:51 IST)

'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग पूरी करने के बाद आलिया भट्ट ने शुरू की 'डार्लिंग्स' की तैयारियां

Alia Bhatt
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद आलिया फिर से शूटिंग में बिजी हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद आलिया अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी में लग गई हैं।

 
आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म 'डार्लिंग्स' की तैयारियां शुरू कर दी है। यह फिल्म शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन में बनने वाली हैं। 
 
 
आलिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म की स्क्रिप्ट हाथ में लिए हुए एक तस्वीर शेयर की है। आलिया ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'मेरी आज की डेट।'
 
बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक मां-बेटी की कहानी है, जिनकी जिंदगी कई तरह के उतार-चढ़ाव भरे हालातों से गुजरती है। ये मां-बेटी की जोड़ी दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिशों में किन हालातों से गुजरती है, फिल्म में यही दिखाया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
'पानी पानी' गाने की अपार सफलता से जैकलीन फर्नांडिस खुश, कही यह बात