गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Deol will play retired police officer in hindi remake of Joseph
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (13:19 IST)

सनी देओल निभाएंगे रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर का रोल, करेंगे मलयालम फिल्म 'जोसेफ' का हिंदी रीमेक

सनी देओल निभाएंगे रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर का रोल, करेंगे मलयालम फिल्म 'जोसेफ' का हिंदी रीमेक | Sunny Deol will play retired police officer in hindi remake of Joseph
सनी देओल एक बार फिर फिल्म साइन करने के मूड में हैं। खबर है कि वे जोसेफ का हिंदी रीमेक करेंगे। 
सनी देओल अपने 2, गदर 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। आर बाल्की की चुप की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और अब वे मलयालम फिल्म 'जोसेफ' का हिंदी रीमेक करने जा रहे हैं। 
 
सनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार 'जोसेफ' एक क्राइम थ्रिलर मूवी है जो 2018 में रिलीज हुई थी। इसे एम. पद्मकुमार ने निर्देशित किया था। वही हिंदी रीमेक भी निर्देशित करेंगे जबकि निर्माता होंगे कमल मुकुट। 

 
सूत्र के अनुसार सनी ने पिछले दिन 'जोसेफ' फिल्म देखी और उन्हें बहुत पसंद आई। इसके बाद वे इसका हिंदी रीमेक करने के लिए फौरन तैयार हो गए। सनी इसकी शूटिंग गदर 2 शुरू होने के पहले करेंगे। 
 
सनी का रोल 
सनी इस फिल्म में एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे जो कि इनवेस्टिगेशन में माहिर है। फिल्म की कहानी चार रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के इर्दगिर्द घूमती है। सनी के लुक पर काम किया जाएगा वे इसमें काफी फिट दिखाई देंगे।  
ये भी पढ़ें
नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म 'छोरी' का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीज़र रिलीज