रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny deol son karan deol kick off pal pal dil ke paas promotions shared self with kareena kapoor
Written By

सनी देओल के बेटे करण ने शुरू किया अपनी डेब्यू फिल्म का प्रमोशन, सबसे पहले पहुंचे अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के शो में

सनी देओल के बेटे करण ने शुरू किया अपनी डेब्यू फिल्म का प्रमोशन, सबसे पहले पहुंचे अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के शो में - sunny deol son karan deol kick off pal pal dil ke paas promotions shared self with kareena kapoor
इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले स्टारकिड्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म 'पल पल दिल के पास' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार है। करण देओल अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं।


फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में करण अपनी को-स्टार सहर बंबा और पिता सनी देओल के साथ रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के मंच पर पहुंचे। इस दौरान शो की जज करीना कपूर के साथ करण और सहर ने एक सेल्फी भी ली। 
 
करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना के साथ वाली सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'प्रमोशन की शुरुआत के लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है कि आप अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेस में से एक के साथ सेट पर हों।'
 
फिल्म 'पल पल दिल के पास' में करण देओल के अपोजिट सहर बंबा नजर आएंगी। दोनों की यह पहली फिल्म है। कहानी की बात करें तो यह एक लव स्टोरी फिल्म है, जिसे सनी देओल ने निर्देशित किया है। फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
तैमूर अली खान की तस्वीर क्लिक करने पर फोटोग्राफर्स पर फिर भड़के सैफ अली खान, वीडियो हुआ वायरल