गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan daughter ira khan to make her directorial debut with this euripides medea
Written By

बतौर डायरेक्टर नई पारी की शुरुआत करेंगी आमिर की बेटी इरा खान

बतौर डायरेक्टर नई पारी की शुरुआत करेंगी आमिर की बेटी इरा खान - aamir khan daughter ira khan to make her directorial debut with this euripides medea
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इरा खान इस समय मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं। आए दिन वह मिशाल कृपलानी के संग अपनी प्राइवेट और मस्ती करते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।


अब इरा खान को लेकर एक और खबर आ रही है कि वह जल्‍द ही निर्देशन क्षेत्र में डेब्‍यू करने वाली हैं। इरा निर्देशन की शुरुआत थिएटर प्रोडक्शन 'यूरिपिड्स मेडिया' के साथ करेंगी। इस साल के अंत तक ग्रीक ट्रेजेडी पर आधारित इस नाटक को चुनिंदा भारतीय शहरों में प्रदर्शित किया जाएगा।
 
खबरों की माने तो इरा पहले ही अपने निर्देशन पर काम शुरू कर चुकी है और नाटक का प्रीमियर दिसंबर में होने वाला है। प्‍ले के रिहर्सल्‍स जल्‍द ही मुंबई में शुरू किए जाएंगे।

एक इंटरव्‍यू में इरा ने अपनी इस नई पारी के बारे में कहा, 'थिएटर से शुरू करने के पीछे कोई खास वजह नहीं है। मुझे थिएटर से प्‍यार है, यह जादुई है और अपने क्‍लासिकल फॉर्म में बिल्‍कुल अपने आप में समाहित कर देने वाला है। टेक्‍नोलॉजी की इस दुनिया में, यह बहुत रियल और प्रैक्‍ट‍िकल है। मुझे ऑडियंस द्वारा दिए जाने वाली वो अनु‍मति पसंद है जिसमें वे किसी भी शंका को निलंबित कर देते हैं, क्‍योंकि तब आपके पास व्‍यक्‍त करने के लिए बहुत कुछ होता है।'
 
इरा ने कहा, अधिक प्‍ले करने के लिए, मुझे ऐसी स्‍टोरी ढूढ़ंनी होगी जो मैं कहना चाहती हूं। मेरे पास कोई खास शैली नहीं है। मैं हॉरर के प्रति ज्‍यादा रुचि नहीं रखती लेकिन इसके अलावा मैं दूसरी तरह की स्‍टोरीज के लिए हमेशा ओपन हूं।
 
आमिर खान पहले ही बता चुके हैं कि उनकी बेटी इरा फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आने की इच्‍छुक हैं, लेकिन उन्‍हें फिल्‍म मेकिंग से लगाव है। वहीं उनके बेटे जुनैद को एक्‍ट‍िंग में दिलचस्‍पी है।
ये भी पढ़ें
रेडियो जॉकी बनना आयुष्मान खुराना के लिए ड्रीम गर्ल में काम आया