• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan and aamir khan will be returning for andaz apna apna sequel
Written By

पर्दे पर लौटेगी अमर-प्रेम की जोड़ी, सलमान और आमिर ने दी 'अंदाज अपना अपना' के सीक्वल को मंजूरी!

पर्दे पर लौटेगी अमर-प्रेम की जोड़ी, सलमान और आमिर ने दी 'अंदाज अपना अपना' के सीक्वल को मंजूरी! - salman khan and aamir khan will be returning for andaz apna apna sequel
बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल और बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। साल 1994 में रिलीज हुई सलमान खान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' का सीक्वल बनाने की चर्चा लंबे समय से चल रही है। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोष ने दो साल पहले फिल्म के सीक्वल बनाने की बात कही थी। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म के सीक्वल में फिर से अमर और प्रेम की जोड़ी नजर आ सकती है।


खबरों के अनुसार इस फिल्म को आमिर खान और सलमान खान खुद प्रोड्यूस करते नजर आएंगे। सलमान-आमिर फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस दे सकते हैं। इतना ही नहीं फिल्म में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन का भी गेस्ट कैमियो होगा। 
 
मूल फिल्म में दोनों को सलमान व आमिर के किरदारों से मिलवाया गया था। कहा जा रहा है कि पार्ट टू में भी अमर-प्रेम की कहानी वहीं से आगे बढ़ाई जाएगी। फिल्म के 60 से 70 फीसदी सीन लिख दिए गए हैं। सलमान ने पहले ही इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी थी। अब आमिर ने भी इसके लिए हां कर दी है। 
 
खबरों की माने तो फिल्म में लीड एक्ट्रेसेस के तौर पर नए चेहरों को कास्ट किया जाएगा। वह इसलिए कि फिल्म में कम उम्र की युवतियों पर 50 की उम्र पार कर चुके एक्टर्स को डोरे डालता दिखाया जाएगा। यह प्लानिंग इस बार फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए की गई है।
 
1994 में आई 'अंदाज अपना अपना' की बात करें तो उसमें सलमान और आमिर के साथ रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर और परेश रावल अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।