रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. is rakhi sawant marriage broken after seeing this photos fans reacted
Written By

क्या टूट गई है राखी सावंत की शादी? इन तस्वीरों से लगने लगे कयास

क्या टूट गई है राखी सावंत की शादी? इन तस्वीरों से लगने लगे कयास - is rakhi sawant marriage broken after seeing this photos fans reacted
कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों एक होटल के कमरे में गुपचुप तरीके से शादी रचाने के बाद अब राखी सावंत की शादी टूटने के कयास सोशल मीडिया पर लग रहे हैं।
Photo : Instagram
हाल ही में राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इमोशनल करती इन तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि राखी की शादीशुदा जिंदगी में परेशानी चल रही है।
राखी ने रोती हुई लड़की की एक तस्वीर शेयर कर लिखा- लंदन की टिकट बहुत महंगी है। इसलिए रो रही हूं। राखी के इस पोस्ट पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- लगता है तलाक हो गया। एक यूजर ने इसे राखी सावंत का नया ड्रामा बताया। दूसरे ने लिखा- अब बोलेगी की शादी टूट गई। ये सब प्लान था। लोग बेवकूफ थोड़ी हैं।
राखी द्वारा शेयर की गई दूसरी तस्वीर में एक लड़की उदास बैठी हुई है। फोटो पर लिखा है, जब सभी चीजे खराब हो रही हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। असल में भगवान ने सरप्राइज पार्टी देने के लिए लाइट्स को ऑफ किया होता है।
वहीं राखी ने एक और उदास लड़की की तस्वीर शेयर की है। राखी की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर कमेट्स की बौछार आ गई है। इससे पहले राखी ने एक वीडियो शेयर करके अकेले हनीमून पर जाने की बात कही थी।
Photo : Instagram
राखी सावंत की शादी को लोग ड्रामा बता रहे हैं। क्योंकि राखी ने पति की तस्वीर साझा नहीं की है। एक इंटरव्यू में राखी ने पति का नाम रितेश बताया है। उनका कहना है कि उनके पति अमेरिकी कंपनी में काम करते हैं। वे मीडिया से शरमाते हैं, इसलिए सबके सामने नहीं आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा ने प्रभास से पूछा, एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बने तो क्या करेंगे? साहो एक्टर ने दिया मजेदार जवाब