शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nitesh tiwari open up over hrithik roshan being a part of ramayana
Written By

क्या नितेश तिवारी की रामायण में होंगे रितिक रोशन, निर्देशक ने किया खुलासा

Nitesh Tiwari
पौराणिक ग्रंथ 'रामायण' पर एक बड़ी फिल्म बनाए जाने की तैयारी हो रही है जिसका निर्देशन नितेश तिवारी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इसे 3डी में शूट किया जाएगा। इस बड़ी घोषणा के बाद फिल्म के लीड एक्टर्स के नामों पर लगातार चर्चा हो रही है। पिछले दिनों खबरें आई थी कि राम और सीता के किरदार के लिए रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण से संपर्क किया गया है।


रितिक और दीपिका अब तक पर्दे पर साथ नजर नहीं आए हैं, ऐसे में इस खबर के बारे में जानकर फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। कहा जा रहा था कि यह फिल्म अभी तक के सबसे महंगे बजट में बनाई जाएगी। अब नितेश तिवारी ने फिल्म को लेकर खुलासा किया है।
 
एक इंटरव्यू के दौरान नितेश तिवारी ने बताया कि अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार नहीं हुई है। उनकी फिल्म छिछोरे 6 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसके बाद वह अपना पूरा टाइम इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को देंगे।
 
नितेश से जब यह पूछा गया कि रितिक रामायण का हिस्सा होंगे या नहीं? तब उन्होंने कहा, 'नहीं, हम अभी ड्राफ्ट पर ही काम कर रहे हैं, हम तब तक किसी से भी नहीं पूछेंगे, जब तक ड्राफ्ट पूरा नहीं हो जाता है। कास्टिंग और बाकी पहलू बाद में आते हैं। श्रीधर राघवन पटकथा लिख रहे हैं और एक बार ड्राफ्ट पूरा होने के बाद ही हम आगे बढ़ेंगे।

नितेश ने बताया कि श्रीधर राघवन फिल्म का स्क्रीनप्ले लिख रहे हैं. एक बार जब हमें पता चल जाए कि पेपर में हम कहां पर खड़े हैं, तब ही हम आगे की चीजों को लेकर बढ़ेंगे। 
 
इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। इसका बजट करीब 500 करोड़ माना जा रहा है। अब देखना होगा कि फिल्म की फाइनल कास्ट कब अनाउंस की जाती है।
ये भी पढ़ें
क्या टूट गई है राखी सावंत की शादी? इन तस्वीरों से लगने लगे कयास