बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suniel shetty will be seen in the role of a warrior in film marakkar lion of the arabian sea
Written By
Last Modified: रविवार, 28 नवंबर 2021 (14:41 IST)

'मरक्कड द लायन ऑफ द अरेबियन सी' में यह किरदार निभाएंगे सुनील शेट्टी, फर्स्ट लुक आया सामने

'मरक्कड द लायन ऑफ द अरेबियन सी' में यह किरदार निभाएंगे सुनील शेट्टी, फर्स्ट लुक आया सामने - suniel shetty will be seen in the role of a warrior in film marakkar lion of the arabian sea
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी लंबे समय बाद फिल्मों में धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। वह जल्द ही 'मरक्कड द लायन ऑफ द अरेबियन सी' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है।

 
इस फिल्म में सुनील शेट्टी एक योद्धा के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सुनील शेट्टी सोलहवीं शताब्दी के समुद्री योद्धा के किरदार में नजर आएंगे। सुनील शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। 
 
इस वीडियो में सुनील शेट्टी की बढ़ी हुई दाढ़ी, शरीर पर लोहे के सुरक्षा कवच और हाथों में तलवार दिखाई दे रहा है। इसे पोस्ट शेयर करते उन्होंने लिखा, 'नमस्ते।'
 
गौरतलब है कि फिल्म 'मरक्कड़- द लायन ऑफ द अरेबियन सी' 2 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म नेवी चीफ मोहम्मद अली उर्फ कुंजलि मरक्कड़ की लाइफ पर आधारित है।
 
ये भी पढ़ें
'नागिन' फेम मौनी रॉय बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग करने जा रहीं शादी, इस दिन लेंगी सात फेरे!