मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. suniel shetty talk about daughter athiya dating kl rahul
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (13:40 IST)

अथिया शेट्टी-केएल राहुल के रिलेशनशिप पर सुनील शेट्टी ने कही यह बात

अथिया शेट्टी-केएल राहुल के रिलेशनशिप पर सुनील शेट्टी ने कही यह बात - suniel shetty talk about daughter athiya dating kl rahul
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अपनी फिल्मों से ज्यादा क्रिकेटर केएल राहुल संग अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया हालांकि दोनों की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब रिलेशन को लेकर अथिया के पिता सुनील शेट्टी का रिएक्शन भी सामने आ गया है।

 
हाल ही में एक इवेंट में सुनील शेट्टी से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद दिलचस्प जवाब दिया। बेटी के रिलेशनशिप स्टेटस पर सुनील शेट्टी ने कहा कि 'मैं उसकी जगह रिलेशनशिप में नहीं हूं। आपको अथिया से इस बारे में पूछना चाहिए।' 
 
सुनील शेट्टी से आगे पूछा गया कि 'अगर अथिया की डेटिंग की अफवाह सही हैं तो क्या वो उस रिश्ते को स्वीकार करेंगे?' इस पर सुनील शेट्टी ने कहा, 'आप आकर मुझे बताइएगा अगर ऐसा हुआ तो। हम बैठकर इस पर बातें करेंगे।'
इससे पहले जब एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा था कि 'समय बदल गया है। मुझे बच्चों की पसंद पता है। मुझे अहान की गर्लफ्रेंड पसंद है। मुझे उससे भी प्यार है जिसे अथिया देख रही है। मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है, माना को भी कोई समस्या नहीं है और वो खुश हैं।' 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया आखिरी बार फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखाई दी थीं। वहीं केएल राहुल इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी दौरे पर गए हुए हैं। इस दौरान वे शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं और अपनी टीम के लिए मैच विनिंग भी साबित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें
कटरीना से भी सुंदर दिखती हो : यह है चटखारेदार चुटकुला, हंसी निकल ही जाएगी