शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suhana khan first post after aryan khan gets bail photo viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (10:25 IST)

ड्रग्स केस में आर्यन खान को जमानत मिलते ही सुहाना ने जाहिर की खुशी, भाई के साथ शेयर की बचपन की तस्वीर

Drugs Case
ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 25 दिन से ज्यादा जेल में बिताने के बाद आखिरकार गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। सेशंस कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद आर्यन के वकील ने हाईकोर्ट का रुख किया था।

 
अपने लाडले बेटे को जमानत दिलाने के लिए शाहरुख ने नामचीन वकीलों की फौज मैदान में उतार दी थी। आर्यन की जमानत की खबर आते ही शाहरुख के घर के बाहर दिवाली जैसा नजारा देखने को मिला। कई फैंस मन्नत के बाहर आतिशबाजी कर रहे थे। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आर्यन को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की। 
 
आर्यन को जमानत मिलने के बाद उनकी बहन सुहाना खान ने भी खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। सुहाना खान ने आर्यन और अपने ‍पिता के साथ बचपन की तस्वीरों से बना एक कोलाज शेयर किया है। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना खान ने कैप्शन में लिखा- 'आई लव यू।'
 
बता दें कि आर्यन खान को जमानत तो मिल गई है लेकिन वह अभी तक जेल से बाहर नहीं आए हैं। कोर्ट आज जेल से आर्यन की रिहाई के ऑर्डर जारी करेगा। जिसके बाद उन्हें आज या कल जेल से छोड़ा जा सकता है। 
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : जब अमिताभ बच्चन ने कृति खरबंदा को कहा- मोहतरमा