एसएस राजामौली ने किया कल्कि 2898 एडी का रिव्यू, बोले- अलग दुनिया में पहुंचा दिया
Film Kalki 2898 AD: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। फिल्म ने पहले दिन बंपर कलेक्शन किया। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस साइंस-फिक्शन मूवी में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी भी अहम किरदार में हैं।
फिल्म में साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली और फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी कैमियो किया है। एसएस राजामौली ने अपना रिव्यू भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
Loved the world-building of #Kalki2898AD… It transported me into various realms with its incredible settings.
Darling just killed it with his timing and ease… Great support from Amitabh ji, Kamal sir, and Deepika.
The last 30 minutes of the film took me to a whole new world.…
राजामौली ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कल्कि 2898 एडी' की काल्पनिक दुनिया बनाने का तरीका मुझे बहुत पसंद आया। इसने मुझे अपनी अविश्वसनीय सेटिंग के साथ अलग-अलग दुनिया में पहुंचा दिया।
उन्होंने लिखा, डार्लिंग (प्रभास) ने अपनी टाइमिंग और सहजता से इसे बेहतरीन बना दिया। अमिताभ जी, कमल सर और दीपिका का शानदार सहयोग देखने को मिला। फिल्म के आखिरी 30 मिनट मुझे बिल्कुल एक नई दुनिया में ले गए। नागी और वैजयंती की पूरी टीम को उनके प्रयासों के लिए बधाई।
बता दें कि कल्कि 2898 एडी साल 2024 की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बनकर सामने आई है। फिल्म ने पहले दिन 22.50 करोड़ रुपए का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। यह 2024 में किसी भी हिंदी फिल्म का पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है।