• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal tripti dimri ammy virk comedy film bad newz trailer out
Last Modified: शुक्रवार, 28 जून 2024 (18:07 IST)

Bad Newz का ट्रेलर रिलीज, बच्चा एक पिता दो, मजेदार है फिल्म की कहानी

vicky kaushal tripti dimri ammy virk comedy film bad newz trailer out - vicky kaushal tripti dimri ammy virk comedy film bad newz trailer out
Bad Newz movie trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बैड न्यूज' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी प्रेग्नेंसी और फादरहुड पर बेस्ड है। ट्रेलर कॉमेडी से भरा हुआ है। ट्रेलर में तृप्ति डिमरी ने एक बार फिर क्यूटनेस से लाइमलाइट चुरा ली है। 
 
फिल्म में तृप्ति डिमरी, सलोनी के किरदार में, विक्की कौशल, अखिल चड्ढा और एमी विर्क, गुरबीर पाजी के रोल में हैं। तृप्ति को पता नहीं है कि उनके होने वाले बच्चे का पिता विक्की है या फिर एमी विर्क। इसके लिए तृप्ति दोनों को टेस्ट कराने के लिए कहती हैं। 
 
टेस्ट में पता चलता है कि विकई और एमी दोनों ही होने वाले बच्चे के पिता है। ट्रेलर काफी मजेदार और कॉमेडी से भरपूर हैं। वहीं टएरलर में नेहा धूपिया भी नजर आ रही हैं। फिल्म में तृप्ति अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस के होश उड़ाती दिख रही हैं। 
 
फिल्म 'बैड न्यूज' का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। वो एक बार फिर से नए मसाले के साथ आए हैं। इससे पहले वह फिल्म 'गुड न्यूज' का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्म कोटेशन गैंग का ट्रेलर हुआ रिलीज, एकदम अलग अवतार में दिखीं सनी लियोनी