• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prabhas starrer Film Kalki 2898 AD opening day Box Office Collection
Last Modified: शुक्रवार, 28 जून 2024 (14:07 IST)

कल्कि 2898 एडी बनी 2024 की बिगेस्ट ओपनर, प्रभास-दीपिका की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका

Prabhas starrer Film Kalki 2898 AD opening day Box Office Collection - Prabhas starrer Film Kalki 2898 AD opening day Box Office Collection
Kalki 2898 AD Box Office Collection: लंबे समय बाद सिनेमाघरों में भारी भीड़ दिखाई दी और इसका श्रेय हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को  जाता है। प्रभास स्टारर इस मूवी को बीच सप्ताह में रिलीज किया गया। उस दिन वर्किंग डे था। भारत इंग्लैंड के बीच क्रिकेट का महत्वपूर्ण मैच था। इस सब के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। 
 
कल्कि 2989 एडी के हिंदी वर्जन का पहले दिन का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22.50 करोड़ रुपये रहा। जो 2024 में किसी भी हिंदी फिल्म का पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। खास बात यह रही कि मल्टीप्लेक्स के अलावा फिल्म ने सिंगल स्क्रीन में भी अच्छा परफॉर्म किया। 
बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी फिल्म को दर्शक मिले। फिल्म को दक्षिण भारत में धमाकेदार सफलता पहले दिन तो मिली ही, साथ में भारत के अन्य क्षेत्रों में भी फिल्म को अच्छे-खासे दर्शक मिले। 
 
फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो पहले दिन का सभी भाषाओं में ग्रॉस कलेक्शन 190 करोड़ रुपये रहा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा होगा और बॉक्स ऑफिस पर यह नए रिकॉर्ड बनाएगी। 
 
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाए हैं। दिशा पाटनी, कमल हासन सहित दक्षिण भारत के कई कलाकार भी फिल्म में नजर आए हैं।  
 
ये भी पढ़ें
तनु वेड्स मनु से तुम्बाड तक, आनंद एल राय ने अपनी फिल्मों से भारतीय सिनेमा की बदली डायनामिक्स