• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hina Khan diagnosed with stage 3 breast cancer actress says my treatment has already begun
Last Updated : शुक्रवार, 28 जून 2024 (12:40 IST)

हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, पोस्ट शेयर करके बताया कैसी है हालत

Hina Khan diagnosed with stage 3 breast cancer actress says my treatment has already begun - Hina Khan diagnosed with stage 3 breast cancer actress says my treatment has already begun
Hina Khan diagnosed with breast cancer: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ हैं और वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। हिना खान कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। इस बात की जानकारी खुद हिना ने दी है। 
 
हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया की वह अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज शुरू हो चुका है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@realhinakhan)

हिना खान ने लिखा, हेलो एवरीवन। हाल ही में उड़ी रही अफवाहों को संबोधित करते हुए, मैं आप लोगों के साथ एक जरूरी न्यूज साझा करना चाहती हूं, जो मुझसे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। इस चैलेंजिंग डायग्नोसिस के बावजूद, मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं फिलहाल ठीक हूं।
 
उन्होंने लिखा, मैं मजबूत और डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है, और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।
 
बता दें कि हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी। वह कई टीवी शोज, रियलिटी शो, म्यूजिक वीडियो और मूवी में नजर आ चुकी हैं।