• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. makers shares new poster of salman khan upcoming film sikandar
Last Updated : शुक्रवार, 28 जून 2024 (12:59 IST)

लाइट, कैमरा और सिकंदर, मेकर्स ने शेयर की Sikandar के सेट से सलमान खान से जुड़ी नई झलक

makers shares new poster of salman khan upcoming film sikandar - makers shares new poster of salman khan upcoming film sikandar
Film Sikandar: बॉलीवुड सुपरस्टार अगले साल ईद के मौके पर फिल्म 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' जिसे एआर मुरुगडोस डायरेक्ट कर रहे हैं, वह सच में अपनी घोषणा के बाद से मोमेंटम गेन कर रही है और हर तरफ सुर्खियों में बनीं हुई है। 
 
इसके अलावा, फिल्म मेकर्स फैंस की एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए किसी भी मौके को हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं। वे लगातार फिल्म के बारे में दिलचस्प अपडेट साझा कर रहे है। इस सिलसिले को जारी रखते हुए मेकर्स ने सेट से एक झलक साझा की है, जिससे सलमान खान के नए लुक को देखने की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
 
सिकंदर के मेकर्स ने एक झलक से पर्दा उठाया है, जिसमें सलमान खान के आइकॉनिक ब्रेसलेट के साथ फिल्म का पोस्टर भी देखा जा सकता है। इससे सलमान खान के लुक को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है, जो उन्हें सिकंदर के रूप में देखने के लिए बेसब्र हैं। 
 
इसके अलावा, फिल्म मेकर्स ने हाल ही में एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग शुरू होने की एक और झलक सेट से शेर की है और अब यह झलक 2025 पर बहुत बड़ा एंटरटेनमेंट देने की कमिटमेंट करते हुए नजर आ रही है।
 
नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा प्रोड्यूस, सिकंदर को एआर मुरुगडोस डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल्स में हैं। यह एक्शन एंटरटेनर ईद 2025 वीकेंड के दौरान पहले कभी ना महसूस किए गए सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।