• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dulquer salmaan vijay deverakonda cameos in film kalki 2898 ad
Last Modified: गुरुवार, 27 जून 2024 (18:04 IST)

Kalki 2898 AD में विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान का जबरदस्त कैमियो, इन किरदारों में आए नजर

dulquer salmaan vijay deverakonda cameos in film kalki 2898 ad - dulquer salmaan vijay deverakonda cameos in film kalki 2898 ad
Film Kalki 2898 AD: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस साइंस-फिक्शन मूवी में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। 
 
फिल्म की रिलीज से पहले निर्देशक नाग अश्विन और अभिनेता प्रभास ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन ऑर्गेनाइज किया था। लाइव बातचीत के दौरान नाग अश्विन और प्रभास ने खुलासा किया कि दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा फिल्म में स्पेशल रोल निभाएंगे। 
 
नाग अश्विन ने कहा, विजय और दुलकर कल्कि का हिस्सा हैं। प्रभास ने कहा, धन्यवाद, विजय, धन्यवाद, दुलकर। आपने हमारी फिल्म को और भी बड़ा बना दिया।
वहीं अब फिल्म की रिलीज के बाद विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान के किरदार से भी पर्दा उठ गया है। फिल्म में विजय देवरकोंडा अर्जुन के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। वही मूवी में दुलकर सलमान भी अहम भूमिका में हैं। दुलकर प्रभास के किरदार भैरवा के गार्जियन के रोल में हैं। 
 
बता दें कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को दुनिया भर में लगभग 8500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर अलग लेवल का उत्साह देखने को मिल रहा है।