गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott season 3 payal malik cried over husband armaan malik second marriage with kritika
Last Updated : गुरुवार, 27 जून 2024 (13:20 IST)

Bigg Boss OTT 3 : पति अरमान मलिक की अपनी बेस्टफ्रेंड कृतिका संग दूसरी शादी को याद कर भावुक हुईं पायल

bigg boss ott season 3 payal malik cried over husband armaan malik second marriage with kritika - bigg boss ott season 3 payal malik cried over husband armaan malik second marriage with kritika
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। इसी के साथ ही कंटेस्टेंट कई खुलासे भी करते नजर आ रहे हैं। इस शो में यूट्यूबर अरमान मलिक भी अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ पहुंचे हैं। 
 
हाल ही में पायल मलिक ने कृतिका की अपने पति संग दूसरी शादी को लेकर बात की। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के मेकर्स द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में पायल मलिक को अपने पति अरमान और कृतिका की शादी के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है। 
 
पायल ने बताया कि कृतिका व अरमान साथ में कहीं बाहर गए थे और शादी करने का फैसला किया। शादी के बाद दोनों वापस आ गए और बाद में पायल को एक कॉल आया, जिसमें कुछ अच्छी खबर के बारे में बताया गया। वह तुरंत समझ गईं कि अरमान और कृतिका ने शादी कर ली है।
 
पायल मलिक ने कहा, एक दिन मैं बाहर थी और ये दोनों (कृतिका और अरमान) कहीं साथ में थे। इन्होंने बात की होगी कि चलो शादी करते हैं तो उन्होंने (कृतिका) भी कह दिया कि करते हैं। ये दोनों शादी करके आ गए। मेरे पास फोन आया, 'अरे पायल एक खुशखबरी देनी है', मैं इनकी हर एक चीज़ समझ जाती हूं। मैंने कहा- 'तुमने शादी कर ली'?'
 
पायल सोफे पर बैठे सभी घरवालों को कहानी सुना रही थीं। वहीं अरमान और कृतिका भी एक साथ सोफे पर बैठे पायल की बातें सुन रहे थे। जल्द ही मुनीषा खटवानी ने पायल को बीच में टोकते हुए पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि उनकी बेस्ट फ्रेंड ने उनके पति से शादी करके उन्हें धोखा दिया है। 
 
इसके बाद पायल को अपने आंसू रोकना मुश्किल लगा और सवाल का जवाब देने से पहले ही वह रोने लगीं। अरमान उन्हें सांत्वना देने के लिए दौड़े, जबकि कृतिका ने बताया कि जब भी पायल कहानी सुनाती हैं, तो वह हमेशा भावुक हो जाती हैं। अरमान ने पायल से पूछा, 'अब तो खुश है ना? ओए, खुश है ना? अब तो मुझे ऐसा लगता है कि इन दोनों की शादी हो रखी है और मैं तो बीच में ऐसे ही हूं।'
 
इससे पहले अरमान मलिक ने पायल संग अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था। अरमान ने बताया था कि उन्हें और पायल को छह दिनों के भीतर एक-दूसरे से प्यार हो गया था और उन्होंने शादी करने का फैसला किया था। पायल अपने घर से भाग गईं और सातवें दिन दोनों ने शादी कर ली।
ये भी पढ़ें
लंदन एयरपोर्ट पर 19 घंटे फंसी रहीं अदिति राव हैदरी, नहीं मिली कोई मदद