• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rohit Saraf To Be Seen In A Mani Ratnam Film Thug Life
Last Modified: गुरुवार, 27 जून 2024 (10:45 IST)

रोहित सराफ के हाथ लगी पैन-इंडिया फिल्म, मणिरत्नम की फिल्म ठग लाइफ में आएंगे नजर

Rohit Saraf To Be Seen In A Mani Ratnam Film Thug Life - Rohit Saraf To Be Seen In A Mani Ratnam Film Thug Life
movie thug life: एक्टर रोहित सराफ लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करने के अनूठे सिलसिले को कायम कर रहे हैं। वह लगातार नई और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं, जिनमें लेटेस्ट मणिरत्नम की 'ठग लाइफ' है। रोहित मणिरत्नम की अगली फिल्म में अभिनय करने के लिए तैयार हैं। 
 
इस फिल्म में रोहित सराफ महान अभिनेता कमल हासन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। हालांकि, रोहित के रोल के बारे में डिटेल्स अब तक बाहर नहीं आई हैं, लेकिन इस खबर ने पहले ही उनके फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म रोहित की पैन इंडिया डेब्यू फ़िल्म है।
 
एक सूत्र ने खुलासा किया, रोहित ने पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और कहानी में एक महत्वपूर्ण कैटेलिस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। मेकर्स इस समय दिसंबर 2024 में रिलीज पर विचार कर रहे हैं।
 
रोहित फिलहाल 'इश्क विश्क रिबाउंड' में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मिल रहे प्यार का लुफ्त उठा रहे हैं। राघव के उनके किरदार ने दर्शकों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने की उनकी क्षमता के लिए प्रशंसा प्राप्त की। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, सोशल मीडिया पर प्रशंसा की लहर दौड़ गई। 
 
रोहित सराफ के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह 'मिसमैच्ड सीज़न 3' में ऋषि शेखावत के रूप में अपनी भूमिका दोहराएंगे। वह वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा के साथ धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में अभिनय करने के लिए भी तैयार हैं।