रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut wants stay in maharashtra sadan cm suite
Last Modified: बुधवार, 26 जून 2024 (17:00 IST)

कंगना रनौट ने जताई महाराष्ट्र सदन में सीएम सुइट में रुकने की इच्छा, संजय राउत बोले- राष्ट्रपति भवन में दो जगह...

kangana ranaut wants stay in maharashtra sadan cm suite - kangana ranaut wants stay in maharashtra sadan cm suite
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट अब राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं। कंगना मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद भवन पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस ने 24 जून को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली हैं। वहीं अब कंगना ने महाराष्ट्र सदन में मुख्यमंत्री के आलीशान सुइट में रुकने की इच्छा जताई हैं। 
 
दरअसल, संसद के नए सत्र की शुरुआत पर कंगना ने महाराष्ट्र सदन का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सभी कमरों को देखा, उन्हें सीएम का सुइट काफी पसंद आया। लेकिन कंगना ने सीएम सुइट में रुकने की इच्छा जाहिर करने पर हंगामा खड़ा हो गया है। 
 
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कंगना के सीएम के सुइट में ठहरने की मांग पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, कंगना को सीएम सूइट की क्या ज़रूरत है? उन्हें राष्ट्रपति भवन में जगह दी जानी चाहिए। 
 
संजय राउत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, बाप रे! वे हिमाचल प्रदेश से चुनी गई हैं। उनके रहने की व्यवस्था हिमाचल भवन में की जानी चाहिए। यदि उन्हें हिमाचल भवन में मुख्यमंत्री का विशेष कमरा मिल जाए तो कोई दिक्कत नहीं है। महाराष्ट्र के सांसद अपने हक के सदन में एक कमरे में रह रहे हैं।
 
खबरों के अनुसार कंगना रनौट ने दिल्ली में महाराष्ट्र सदन का दौरा किया, जहां उन्हें सीएम का सूइट पसंद आया और उन्होंने प्रशासन से अस्थायी रूप से रहने के लिए यह विशेष सूइट मांगा। प्रोटोकॉल के अनुसार सीएम सूइट किसी को आवंटित नहीं किया जा सकता है। इसलिए महाराष्ट्र सदन के अधिकारियों ने उन्हें देने से मना कर दिया। 
ये भी पढ़ें
बारिश में घूमना पसंद है तो इन 4 चीज़ों को बैग में रखना न भूलें