गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha share new wedding photos with husband zaheer iqbal
Last Modified: बुधवार, 26 जून 2024 (14:37 IST)

सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की जहीर इकबाल संग शादी की नई तस्वीरें, बोलीं- एक-दूसरे को पाकर धन्य...

sonakshi sinha share new wedding photos with husband zaheer iqbal - sonakshi sinha share new wedding photos with husband zaheer iqbal
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून को शादी रचा चुकी हैं। सोनाक्षी और जहीर के वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसी के साथ इटरफेथ वेडिंग की वजह से सोनाक्षी को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। 
 
लेकिन अब सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी की नई तस्वीरें शेयर करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। लेटेस्ट तस्वीरों में सोनाक्षी रेड कलर की सिल्क चांद बूटी वाली साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने गले में खूबसूरत नेकलेस पहना हुआ है। वहीं जहीर इकबाल व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा पहने दिख रहे हैं। 
 
इसके साथ सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, क्या दिन था। प्यार, हंसी, साथ, एक्साइटमेंट, दोस्तों का सबका सपोर्ट, परिवार और टीम। ऐसा लगा जैसे पूरी यूनिवर्स 2 लोगों के लिए साथ आ गई है जो प्यार में थे और वो सब दिया जो वे चाहते थे। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, जिसकी हमेशा से उन्हें उम्मीद थी और जिसके लिए उन्होंने प्रार्थना की थी। अगर यह भगवान का आशीर्वाद नहीं तो हमें नहीं पता क्या है। हम दोनों सच में एक-दूसरे को पाकर धन्य है और इतना प्यार जो हमें प्रोटेक्ट कर रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने नजर ना लगने वाला इमोजी भी पोस्ट किया। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss OTT 3 : मुनीषा खटवानी और पॉलोमी दास ने शिवानी कुमारी को किया और अधिक परिपक्व बनने के लिए प्रेरित