बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kamal haasan movie indian 2 trailer out
Last Modified: बुधवार, 26 जून 2024 (11:01 IST)

Indian 2 का ट्रेलर रिलीज, सेनापति बनकर कमल हासन ने की धमाकेदार वापसी

Indian 2 Trailer
Indian 2 Trailer: साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'इंडियन' में साउथ स्टार कमल हासन ने सेनापति नाम के स्वतंत्रता सेनानी का रोल किया था, जो भ्रष्टाचार से लड़ता है और फिल्म इंडियन के सीक्वल 'इंडियन 2' (हिंदुस्तानी 2) में उन्होंने इसी रोल में दमदार वापसी की है। 
 
हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है, जिसमें देश के हालात के बारे में बताया जाता है। कहा जाता है- कैसा देश है ये। पढ़े-लिखे लोगों के लिए काम नहीं, और काम है तो पगार नहीं। चोर चोरी करता रहेगा और अपराधी भी अपराध करता रहेगा। 
 
ऐसे में देश फिर से 'इंडियन' को बुलाना चाहता है, जो उसके लोगों को बचा सके। कुछ युवा कहते नजर आते हैं कि इस भ्रष्टाचार को खत्म करने एक हंटिंग डॉग आना चाहिए, तभी सवाल उठते हैं कि क्या ऐसा कोई था? इस पर आवाज आती है ‘हिंदुस्तानी’। इसके बाद सेनापति की एंट्री होती है। इस दौरान वो बोलते हैं कि- यह दूसरा स्वतंत्रता का जंग है, गांधी जी के रास्ते में तुम और नेताजी के रास्ते में मैं…
 
एस शंकर द्वारा निर्देशित और लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करन द्वारा निर्मित 'इंडियन 2' कमल हासन, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, एस जे सूर्या, प्रिया भवानी शंकर, नेदुमुदी वेणु, विवेक, कालिदास जयराम, गुलशन ग्रोवर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, ब्रह्मानंदम, वेनेला किशोर, जाकिर हुसैन, पीयूष मिश्रा, गुरु सोमसुंदरम, दिल्ली गणेश, जयप्रकाश, मनोबाला, और अश्विनी थंगराज भी हैं। फिल्म 12 जुलाई 2024 को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
सांसद बनने के बाद कंगना रनौट ने की इमरजेंसी की नई रिलीज डेट की घोषणा