शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar shares emotional note on 20th death anniversary of his father yash johar
Last Modified: बुधवार, 26 जून 2024 (17:26 IST)

पिता यश जौहर की पुण्यतिथि पर करण जौहर ने लिखा भावुक नोट, बोले- आपको गए हुए 20 साल हो गए...

karan johar shares emotional note on 20th death anniversary of his father yash johar - karan johar shares emotional note on 20th death anniversary of his father yash johar
Yash Johar death anniversary: धर्मा प्रोडक्शंस के संस्थापक यश जौहर अपने समय के सबसे प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं में से एक थे। वहीं उनके बेटे करण जौहर भी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े निर्माता हैं। करण अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। 
 
करण जौहर ने अपने पिता यश जौहर की 20वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें और भावुक एक नोट शेयर किया है। पहली तस्वीर में यश जौहर अपना फिल्मफेयर अवॉर्ड हाथ में पकडे हुए नजर आ रहे हैं।
 
करण जौहर ने नोट में लिखा, मैं विश्वास नहीं कर सकता कि आपको गए हुए 20 साल हो गए। मेरा सबसे बड़ा डर पैरेंट्स को खोना था। दो अगस्त 2003 को आपने मुझे बताया कि आपको ट्यूमर है। मेरा सबसे बुरा सपना मुझे देख रहा था और फिर भी उनके बच्चे के रूप में यह मेरा कर्तव्य था कि मैं पॉजिटिव रहूं और विश्वास बनाए रखूं। 
 
उन्होंने लिखा, लेकिन भीतर की आवाज की सबसे बुरी बात ये है कि वो कभी गलत नहीं होते। इस घटना के 10 महीने बाद वो हमें छोड़कर चले गए। लेकिन उनकी गुडविल का हमें बहुत फायदा मिला। मैं सबसे दृढ़, आत्मीय और निस्वार्थ व्यक्ति का बेटा होने पर बहुत गर्व करता हूं। उन्होंने अपने रिश्तों को हर चीज से ऊपर रखा और प्यार की एक विरासत छोड़ी है जिसे मैं और मेरी मां आज भी जी रहे हैं। लव यू पापा।
 
गौरतलब है कि 26 जून 2004 में यश जौहर की कैंसर से मौत हो गई थी। उन्होंने दोस्ताना, दुनिया, अग्निपथ, गुमराह, डुप्लीकेट, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कल हो न हो जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई थी।
ये भी पढ़ें
अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका अरोरा का क्रिप्टिक पोस्ट, क्या एक्ट्रेस को मिला प्यार में धोखा?