• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aditi Rao Hydari waits for 19 hours for her luggage at Heathrow Airport
Last Modified: गुरुवार, 27 जून 2024 (14:27 IST)

लंदन एयरपोर्ट पर 19 घंटे फंसी रहीं अदिति राव हैदरी, नहीं मिली कोई मदद

Aditi Rao Hydari waits for 19 hours for her luggage at Heathrow Airport - Aditi Rao Hydari waits for 19 hours for her luggage at Heathrow Airport
Aditi Rao Hydari: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इन दिनों वेब सीरीज 'हीरामंडी' में बिब्बोजान का रोल निभाकर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने सीरीज में अपनी ‍दिलकश गजगामिनी वॉक से फैंस को दीवाना बना दिया है। लेकिन अब अदिति एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहने के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। 
 
अदिति राव हैदरी ब्रिटिश एयरवेज से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, सफर पूरा होने के बावजूद उन्हें अपने लगेज के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा। उनके साथ-साथ अन्य यात्री भी फंसे रहे। इस अव्यवस्था को देखने के बाद एक्ट्रेस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा गया। 
 
अदिति ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। उन्होंने बताया कि लंबी फ्लाइट के बाद अपने सामान के लिए 19 घंटे से ज्यादा इंतजार करना बहुत निराशाजनक है। जब एयरपोर्ट के अधिकारियों से सामान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुद एयरलाइंस से संपर्क करने की बात कही।
 
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खाली पड़े लगेज बेल्ट की फोटो शेयर करते हुए इसे सबसे घटिया एयरपोर्ट बताया। उनके पोस्ट पर रिस्पॉन्स करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उन्हें लंबा-चौड़ा मैसेज भेजा। साथ ही एयरलाइंस से संपर्क करने की नसीहत भी दी। तब एक्ट्रेस ने ब्रिटिश एयरवेज को टैग करते हुए उनसे लगेज के बारे में पूछा।
 
अदिति ने एक्स पर पोस्ट किया, 19 घंटे और टिक टिक... ब्रिटिश एयरवेज आपको बता रही हूं। ये ब्रिट्स के साथ मेरा पहला अनुभव नहीं है... नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी देखो और आपको पता चल जाएगा कि मैं न्याय की लड़ाई के बिना हार मानने वाला नहीं हूं! तो क्या आप हमारे बैग भेज सकते हैं! जल्द से जल्द! मुझे एक कॉन्फ्रेंस में जाना है और मुझे जिन सामान की जरूरत होगी, वो आपके मानदंडों को पूरा नहीं करेंगी।