गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kalki 2898 AD amitabh bachchan kamal haasan will share screen after 39 years.
Last Modified: गुरुवार, 27 जून 2024 (12:37 IST)

Kalki 2898 AD : 39 साल बाद साथ नजर आई अमिताभ बच्चन और कमल हासन की जोड़ी

Kalki 2898 AD amitabh bachchan kamal haasan will share screen after 39 years. - Kalki 2898 AD amitabh bachchan kamal haasan will share screen after 39 years.
Film Kalki 2898 AD: साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस साइंस-फिक्शन फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी अहम किरदार में हैं। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 
 
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में 39 साल बाद अमिताभ बच्चन और कमल हासन की जोड़ी साथ नजर आई है। साल 1985 में प्रदर्शित प्रयाग राज के निर्देशन में बनी फिल्म 'गिरफ्तार' में अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने पहली बार साथ में काम किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने करण और किशन दो भाई का किरदार निभाया था। 
 
इस फिल्म में रजनीकांत ने भी अहम भूमिका निभायी थी। फिल्म गिरफ्तार सुपरहिट साबित हुई थी। अब अमिताभ बच्चन और कमल हासन की जोड़ी 39 साल के बाद कल्कि 2898 एडी में नजर आई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि कमल हासन सुप्रीम यास्किन की भूमिका में हैं।
 
बता दें कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को ट्विटर पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को दुनिया भर में लगभग 8500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर अलग लेवल का उत्साह देखने को मिल रहा है। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss OTT 3 : पति अरमान मलिक की अपनी बेस्टफ्रेंड कृतिका संग दूसरी शादी को याद कर भावुक हुईं पायल