शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. South TV actress Pavitra Jayaram passes away in tragic road accident
Last Updated : रविवार, 12 मई 2024 (17:27 IST)

तेलुगु टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम का सड़क हादसे में निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

एक्ट्रेस को टीवी सीरियल 'त्रिनयनी' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी

South TV actress Pavitra Jayaram passes away in tragic road accident - South TV actress Pavitra Jayaram passes away in tragic road accident
Photo Credit : Twitter
Pavitra Jayaram passes away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस पवित्रा जयराम का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा दी। 
 
खबरों के अनुसार पवित्रा जयराम अपनी का से कर्नाटक की ओर जा रही थी। इस दौरान एक्ट्रेस की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। तभी हैदराबाद से वानापर्थी की ओर आ रही एक बस कार के दाहिने हिस्से से टकरा गई। 
बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में पवित्रा का निधन हो गया, वहीं उनकी चचेरी बहन अपेक्षा, एक्टर चंद्रकांत और ड्राइवर श्रीकांत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
 
इस हादसे की खबर सामने आने के बाद साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्ट्रेस ने महज 35 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस को टीवी सीरियल 'त्रिनयनी' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। 
ये भी पढ़ें
Mother's Day 2024 : करिश्मा कपूर से लेकर सुष्मिता सेन तक - डिजिटल स्क्रीन्स पर मम्मी जिन्होंने प्रभाव छोड़ा