अमिताभ बच्चन को 'ऊंचाई' की स्क्रिप्ट सुनाते वक्त नर्वस हो गए थे सूरज बड़जात्या
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आने वाले हैं। अमिताभ बच्चन 49 साल बाद राजश्री प्रोडक्शंस की किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में निर्देशक सूरज बड़जात्या ने बताया कि फिल्म ऊंचाई में अमिताभ बच्चन को कास्ट करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी और उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट बताने वह काफी नर्वस हो रहे थे।
सूरज बड़जात्या ने बताया कि जब आप अमिताभ बच्चन सर को किसी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने जाते हैं तो वह काफी उत्सुकता से बिना पलके झपकाएं स्क्रिप्ट को सुनते हैं और उनके सामने बैठना आसान नहीं होता। इसलिए मैंने उनको ऊंचाई की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए मैसेज कर जूम मीटिंग पर टाइम मांगा था।
सूरज बड़जात्या ने कहा, मैंने फिल्म उंचाई की शूटिंग के दौरान महसूस किया कि सर के साथ काम सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं। मुझे सेट पर उनके साथ काम करने में काफी मजा आया।
गौरतलब है कि ऊंचाई में अमिताभ बच्चन के साथ अनुपम खेर, बमन ईरानी, डैनी डेंग्जोंग्पा, नफीसा अली, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज हो रही है। Edited By : Ankit Piplodiya