बिग बॉस 16 : सुंबुल तौकीर पर भड़के साजिद खान, बोले- 18 साल की बच्ची मानें या एडल्ट?
'बिग बॉस 16' के घर में हर दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के बीते एपिसोड़ में साजिद खान सुंबुल तौकीर को आइना दिखाते नजर आए। साजिद ने सुंबुल को कहा कि ऐसी कन्फ्यूज लड़की मैंने आज तक नहीं देखी। इसे खुद नहीं पता कि ये क्या चाहती है।
शो में शालीन और गौतम के बीच लड़ाई हो रही थी, इसी दौरान सुंबुल इन दोनों के बीच आ जाती है। और लड़ाई को शांत करवाने लग जाती है। लेकिन सुंबुल को बच्ची कहकर दोनों टाल जाते हैं। यह सब साजिद भी देख रहे होते हैं।
इसके बाद साजिद खान सुंबुल के पास जाकर उन्हें कहते हैं, 'सुंबुल तुम क्या चाहती हो? तुम रोती हो जब शालीन तुम्हारे लिए खड़ा नहीं होता। तुम रोते हुए उसे सपोर्ट करने के लिए कहती हो। जब वो तुम्हारे लिए खड़ा हुआ, तो तुमने उसे रोक दिया। तुम क्या चाहती हो?'
इस पर सुंबुल कहती हैं, 'मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती हूं। और आप सभी नहीं समझेंगे कि मैंने बीच-बचाव क्यों किया। मुझे चिंता थी कि मेरे पापा सोचेंगे कि मैं अपने लिए नहीं लड़ सकती।
साजिद ने फिर सुंबुल को कहा, फिर जब शालीन ने तुम्हारा साथ नहीं दिया तो तुम क्यों रोती हो? तुम तय करलो और हमें बताओ कि तुम्हारे साथ कैसा व्यवहार करना है। हम तुम्हें 18 साल का बच्चा मानें या 18 साल का एडल्ट? क्योंकि तुम अपना मन बदलती रहती हो। Edited By : Ankit Piplodiya