शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vaishali takkar suicide case accused rahul navlani arrested by police
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022 (11:33 IST)

वैशाली ठक्कर सुसाइड केस : पुलिस की गिरफ्त में आया फरार आरोपी राहुल नवलानी

वैशाली ठक्कर सुसाइड केस : पुलिस की गिरफ्त में आया फरार आरोपी राहुल नवलानी | vaishali takkar suicide case accused rahul navlani arrested by police
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में इंदौर पुलिस ने फरार आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में राहुल और सकी पत्नी दिशा पर प्रताडित करने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने दोनों को सजा दिलाने की बात भी लिखी थी। 

 
इंदौर पुलिस ने राहुल नलवानी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस को शक था कि राहुल देश छोड़कर भाग सकता है इसलिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था। राहुल को इंदौर से ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की राहुल नवलानी से पूछताछ जारी है और उसके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त कर लिए गए हैं।
 
राहुल नवलानी, वैशाली का पड़ोसी और पारिवारिक दोस्त भी था। राहुल एक्ट्रेस को बीते दो साल से परेशान कर रहा था। वह वैशाली की शादी भी नहीं होने दे रहा था। वैशाली 20 अक्टूबर को शादी करने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया। एक्ट्रेस को डर था कि राहुल उनकी शादी नहीं होने देगा। क्योंकि वह पहले भी वैशाली की सगाई तुड़वा चुका था।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
प्राइम वीडियो ने हैदराबाद में अपनी पहली तेलुगु ओरिजिनल मूवी 'अम्मू' का किया ग्रैंड प्रीमियर