शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pawan kalyan called package star actors says will beat you
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (17:19 IST)

'पैकेज स्टार' कहने पर भड़के पवन कल्याण, बोले- चप्पल से पीटूंगा...

'पैकेज स्टार' कहने पर भड़के पवन कल्याण, बोले- चप्पल से पीटूंगा... | pawan kalyan called package star actors says will beat you
साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण राजनीति में भी काफी सक्रिय है। पवन कल्याण जन सेना पार्टी के प्रमुख नेता है। हाल ही पवन खुद को 'पैकेज स्टार' कहने पर भड़क गए। उन्होंने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए मंच पर ही अपनी चप्पल दिखाते हुए अपने विरोधियों को धमकी दी।

 
पवन कल्याण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह आंध्र प्रदेश में जनसभा के दौरान वह अपनी चप्पल उतारते दिख रहे हैं। इसके बाद वह कहते चप्पल दिखाते हुए कहते हैं, 'जो लोग मुझे पैकेज स्टार कहेंगे उनको चप्पलों से पीटूंगा दाईं और बाईं दोनों ही तरफ।'
 
दरअसल, बीते दिन विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर वाईएसआरसीपी के एक मंत्री के काफिले पर जन सेना पार्टी के कुछ कार्यकताओं और नेताओं ने पथराव कर दिया था। इसके बाद वाईएसआरसीपी के नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस पूरे मामले के बीच वाईएसआरसीपी के नेताओं ने पवन कल्याण को 'पैकेज स्टार' बताया था।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस 16' में होगी अब्दू रोजिक के दुश्मन हसबुल्ला की एंट्री!