• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bangladeshi actor nusraat faria who played sheikh hasina arrested in dhaka
Last Modified: सोमवार, 19 मई 2025 (11:24 IST)

शेख हसीना बनकर धमाका मचाने वाली बांग्लादेशी एक्ट्रेस को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए कौन हैं नुसरत फारिया

Bangladeshi actress arrested
बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख मुजीब उर रहमान की बायोपिक 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' में शेख हसीना का किरदार निभाने वालीं बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया को रविवार को एयरपोर्ट से गिफ्तार कर लिया गया है। एक्ट्रेस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगा है। 
 
31 साल की नुसरत फारिया को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह थाईलैंड के लिए उड़ान भरने वाली थीं। हत्या की कोशिश के मामले में नुसरत फारिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। 
 
नुसरत को एयरपोर्ट के इमिग्रेशन चेक पॉइंट पर रोक लिया गया था और फिर पुलिस को सूचित किया गया। नुसरत को वतारा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। इसके बाद उन्हें ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने 2024 के एक हिंसक मामले से जुड़े होने के बाद उनके खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था।
 
खबरों के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमिग्रेशन पुलिस ने नुसरत को एयरपोर्ट पर देखने के बाद गिरफ्तार किया था। हिरासत में लिए जाने के बाद, उन्हें पहले वतारा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। बाद में, उन्हें आगे की पूछताछ के लिए ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिटेक्टिव ब्रांच कार्यालय ले जाया गया।
 
नुसरत फारिया के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला पिछले साल जुलाई में शेख हसीना के खिलाफ हुए जनआंदोलन के दौरान दर्ज हुआ था। नुसरत उन 17 लोगों में से एक हैं जिनपर ढाका के वतारा इलाके में एक छात्र की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है। 
 
नुसरत फारिया ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी और टीवी प्रेजेंटर के रूप में की थी। उन्होंने 2015 में रोमांटिक ड्रामा 'आशिकी' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। इसके बाद वह हीरो 420, बादशा- द डॉन, प्रेमी ओ प्रेमी और बॉस 2: बैक टू रूल जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। फारिया के एक्टिंग करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उन्होंने 2023 में 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' में शेख हसीना का रोल प्ले किया। 
 
ये भी पढ़ें
ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें