गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 13 diwali celebration govinda
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022 (12:30 IST)

इंडियन आइडल 13 : गोविंदा ने बताया कैसे हुआ था पत्नी सुनीता से प्यार

इंडियन आइडल 13 : गोविंदा ने बताया कैसे हुआ था पत्नी सुनीता से प्यार | indian idol 13 diwali celebration govinda
इंडियन आइडल 13 ने संगीत का जश्न मनाने के लिए देशभर के कंटेस्टेंट्स को आकर्षित किया है, जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे इस पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में नजर आ रहे हैं। इस वीकेंड जबरदस्त धमाल होगा, जहां इस शनिवार 'हैप्पी वाली दिवाली' मनाई जाएगी। 

 
इतना ही नहीं, रविवार के स्पेशल एपिसोड में सभी के चहेते चीची उर्फ गोविंदा अपनी फैमिली यानी अपनी पत्नी सुनीता आहुजा और बेटी टीना आहुजा के साथ आकर सभी को एक जोरदार सरप्राइज़ देंगे। वे सभी कंटेस्टेंट्स को अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करेंगे और कुछ दिलचस्प यादें भी ताजा करते नजर आएंगे। 
 
इतना ही नहीं, मशहूर एक्टर गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहुजा के साथ अपनी प्रेम कहानी के कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाएंगे। रोशनी के इस पर्व का जश्न मनाते हुए अयोध्या और कोलकाता के कंटेस्टेंट्स क्रमशः ऋषि सिंह और बिदिप्ता चक्रवर्ती 'दिल जाने जिगर' और 'आपके आ जाने से' जैसे गानों पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से तीनों जजों और मेहमानों को हैरान कर देंगे। उनकी परफॉर्मेंस के बाद गोविंदा ने बताया कि कैसे उन्हें अपनी पत्नी से प्यार हुआ था। 
 
गोविंदा बताते हैं, मैंने उन्हें शिद्दत से चाहा है। वो मेरा पहला प्यार थीं और मुझे उनकी मासूमियत भा गई थी। मैंने कई चालाक और होशियार लोग देखे हैं, लेकिन मासूमियत बहुत कम देखने को मिलती है। जब ऊपरवाला आपको मासूमियत से प्यार करने का मौका देता है, तो हम तुरंत इसे अपना लेते हैं। 
 
 
गोविंदा ने बताया कि हम लोग कश्मीर में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे और किस्मत का खेल देखिए, मुझे पता भी नहीं था कि मेरे साथ क्या हो रहा है। कुछ इशारे तो मिल रहे थे, लेकिन तब मैं नहीं समझ पाया। फिर एक दिन मैंने महसूस किया कि यही वो शख्स है। मैं ऊपर वाले का शुक्रगुजार हूं कि मैं तुमसे (सुनीता आहुजा) मिला।
 
इतना ही नहीं, यह प्यारी जोड़ी इंडियन आइडल के मंच पर 'आपके आ जाने से' गाने पर झूमते हुए इस शो में मौजूद सभी को एक विजुअल ट्रीट भी देगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट के हाथ लगी बायोपिक फिल्म, पर्दे पर निभाएंगी 'नटी बिनोदिनी' का किरदार