शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonam kapoor and anand ahuja wedding anniversary actress shares romantic photo
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 मई 2020 (14:33 IST)

शादी की सालगिरह पर सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के लिए लिखा स्पेशल नोट, शेयर की रोमांटिक तस्वीर

शादी की सालगिरह पर सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के लिए लिखा स्पेशल नोट, शेयर की रोमांटिक तस्वीर - sonam kapoor and anand ahuja wedding anniversary actress shares romantic photo
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर 8 मई को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हैं। लॉकडाउन की वजह से सोनम कपूर पति आनंद आहूजा संग घर पर ही इसे सेलिब्रेट कर रही हैं।

 
शादी की सालगिरह पर सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ अपनी एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए उनके प्रति अपने प्रेम का इजहार किया है। तस्वीर में सोमन आनंद को किस करते नजर आ रही हैं।
सोनम ने लिखा, हमारी एक साथ पहली फोटो। 4 साल पहले आज ही दिन मैं एक ऐसे शाकाहारी इंसान से मिली जो कठिन योगासन भी कर सकते थे और रिटेल बिजनेस के बारे में उतनी ही आसानी से बात कर सकते थे। मुझे ये बेहद कूल और सेक्सी लगे। इन्हें देखकर मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है और साथ ही ये मुझे जमीनी स्तर से जोड़ देते हैं।
 
आपकी कोई तुलना नहीं आनंद आहूजा, आपका जज्बा, दयालु, उदार और स्मार्ट स्वभाव आकर्षक है और साथ ही आपका मूड और आपकी परिपक्वता। मेरा पार्टनर बनने के लिए धन्यवाद और मेरे साथ बीते 4 साल से खड़े रहने के लिए भी धन्यवाद। ये मेरे सबसे अच्छे लम्हे रहे हैं। आई लव यू और मैं जानती हूं आप भी मुझसे प्रेम करते हैं। मैं आपसे वादा कर सकती हूं कि आप ही मुझे मिले सबसे अनमोल तोहफा हो।
 
बता दें कि सोनम ने 8 मई 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी। सिख रीति रिवाज से मुंबई में हुई शानदार वेडिंग में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। शादी के बाद दोनों लंदन में ही रहते हैं मगर लॉकडाउन से पहले ही दोनों दिल्ली आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें
मैं बिकिनी लेने जाती तो पापा कहते थे वाइब्रेंट कलर खरीदना, डल कलर नहीं: रकुलप्रीत सिंह