रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Laxmmi Bomb to get a direct to OTT release in June
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 मई 2020 (14:27 IST)

थिएटर नहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’, इतने करोड़ में हुई डील

थिएटर नहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’, इतने करोड़ में हुई डील - Laxmmi Bomb to get a direct to OTT release in June
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते कई फिल्मों की रिलीज टाली जा चुकी है। पिछले दिनों खबर आई थी कि कुछ फिल्ममेकर्स वर्तमान परिस्थिति को देखता हुए अपनी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं। अब खबर है कि अक्षय कुमार की बहुचर्चित हॉरर कॉमेडी ‘लक्ष्मी बम’ अब थिएटर में रिलीज न होकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जून महीने में रिलीज होगी।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा है, “अक्षय कुमार, विजय सिंह (फॉक्स स्टार स्टूडियो) और तुषार कपूर (प्रोड्यूसर) पिछले 3 हफ्तों से डिज्नी+हॉटस्टार के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे थे और 4 मई को हुई मीटिंग में सभी की सहमति से आखिरकार तय किया गया कि वे अपनी फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे।”

रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे कहा, “फिल्म से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स ने अपनी फिल्म को  सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है क्योंकि उन्हें सितंबर से पहले सिनेमाघर सामान्य रूप से खुलने की उम्मीद नहीं है”।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने आगे बताया, “लक्ष्मी बम का मुख्य हिस्सा पिछले साल नबंवर में ही शूट कर लिया गया था और बाकी बचे काम को फरवरी में पूरा कर लिया गया। फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस इन दिनों हैदराबाद से फिल्म की फाइनल एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं। वहीं, अक्षय भी अपना डबिंग टेप डिजिटली उन्हें कुछ दिनों में सौंप देंगे।”

मेकर्स ने स्टार नेटवर्क और फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स के लिए डील फाइनल कर लिया है। “म्यूजिक राइट्स से होने वाली इनकम के अलावा डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स को मिलाकर ये डील तकरीबन 90 से 100 करोड़ रुपये में हुआ है। इस डील का बड़ा हिस्सा अक्षय की जेब में जाएगा क्योंकि वह फिल्म के एक्टर होने के अलावा प्रोड्यूसर भी हैं,” सूत्र ने विस्तार से बताया। 

हालांकि, ‘लक्ष्मी बम’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

बता दें, ‘लक्ष्मी बम’ अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। यह फिल्म दक्षिण भारतीय हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कंचना’ की हिन्दी रीमेक है।
ये भी पढ़ें
तलत महमूद ने तपन कुमार नाम से भी कई गीत गाए