रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonali bendre share- her throwback hot bikini photos
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जुलाई 2020 (17:09 IST)

सोनाली बेन्द्रे को याद आए पुराने दिन, शेयर की हॉट बिकिनी तस्वीरें

सोनाली बेन्द्रे को याद आए पुराने दिन, शेयर की हॉट बिकिनी तस्वीरें - sonali bendre share- her throwback hot bikini photos
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेन्द्रे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सोनाली ने अपने पुराने दिनों को याद कर अपनी बिकिनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन सभी तस्वीरों में सोनाली की खूबसूरती देखते ही बनती है।

 
सोनाली बेन्द्रे इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, यह केवल थ्रोबैक तस्वीर नहीं है। सूरज, समुद्र, रेत को याद करते हुए और निश्चित रूप से उन एब्स को और लहराते बालों को भी।'
 
पहली तस्वीर में सोनाली पीले कलर की बिकिनी पहने धूप में पोज देजी नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सोनाली समंदर किनारे ऑरेंज कलर की स्विमवियर में दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। उनके इस लुक की सभी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। 
 
s
बता दें कि साल 2018 के जुलाई में पता चला था कि सोनाली बेन्द्रे को मेटास्टैटिक कैंसर है, जिसके बाद वह अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। ट्रीटमेंट के दौरान सोनाली के कई कीमोथेरेपी सेशन्स किए गए और इस वजह से उन्हें अपने बाल काटने पड़े। वह पिछले साल दिसंबर में भारत वापस लौटी थीं।
 
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस 14' के लिए सलमान खान ने बढ़ाई फीस, लेंगे इतनी मोटी रकम!