रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput sister shweta singh kriti shares emotional note handwritten by the late actor
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जुलाई 2020 (16:36 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर किया भाई के हाथ से लिखा खास नोट

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर किया भाई के हाथ से लिखा खास नोट - sushant singh rajput sister shweta singh kriti shares emotional note handwritten by the late actor
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से हर कोई दुखी है। सुशांत के दोस्त, परिवार और फैंस अब भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे है कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। फैंस सुशांत की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर उन्हें याद कर रहे हैं। वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सुशांत से जुडा एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।


इस पोस्ट की खास बात यह है कि इसे सुशांत ने अपने हाथॅं से बहन के लिए लिखा था। सुशांत के हाथ से लिखे इस नोट में उन्होंने अपनी बड़ी बहन के लिए अपना प्यार जताया है। 

सुशांत ने इस पोस्ट में लिखा, वह जो कहती है कि वह कर सकती है, वह जो कहती है कि वह नहीं कर सकती, दोनों आमतौर पर सही हैं। लेकिन तुम इन दोनों में पहली वह हो। ढेर सारा प्यार। भाई सुशांत।'
 
श्वेता सिंह कृति ने इस पोस्ट के साथ ढेर सारे दिल और इमोशनल इमोजी भी शेयर किए थे। इससे पहले श्वेता ने अपनी बेटी और सुशांत के साथ की एक तस्वीर पोस्ट की थी। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'स्वीटहार्ट, Freyju अपने मामू के साथ।'
इससे पहले अपने भाई को फाइनल गुडबाय कहते हुए श्वेता ने एक लंबी पोस्ट लिखी थी। इसमें उन्होंने लिखा, 'मेरा बेबी, मेरा बाबू बच्चा अब हमारे साथ मौजूद नहीं है और ठीक है.... मुझे पता है कि तुम बहुत परेशान थे और मुझे पता है कि तुम एक फाइटर थे, तुमने इससे बहादुरी से लड़ाई लड़ी। सॉरी मेरा शोना... सॉरी, तुम जिन कष्टों से गुजरे, काश मैं तुम्हारा सारा दर्द ले पाती और अपनी सारी खुशियां दे पाती।
 
तुम्हारी चमकीली आंखों ने दुनिया को बताया है कि सपने कैसे देखने हैं। तुम्हारी ईमानदार हंसी तुम्हारी दिल की सच्चाई दिखाती थी। तुम्हें हमेशा प्यार किया जाएगा मेरा बेबी, और ज्यादा... तुम जहां भी हो मेरे बेबी खुश रहना। सभी तुमको प्यार करते हैं और बिना शर्त तुमसे प्यार करते रहेंगे।
 
s
बता दें कि श्वेता अमेरिका में रहती हैं। सुशांत के आत्महत्या करने के बाद वह उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाई थीं क्योंकि कोरोना वायरस के चलते बहुत कम फ्लाइट चल रही हैं और उन्हें भारत आने के लिए कोई फ्लाइट नहीं मिली थी। इस समय श्वेता अपने परिवार के साथ हैं।
 
ये भी पढ़ें
सोनाली बेन्द्रे को याद आए पुराने दिन, शेयर की हॉट बिकिनी तस्वीरें