बुधवार, 2 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha gifts her handmade painting to the makers of web series dahaad
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 27 मई 2023 (15:51 IST)

सोनाक्षी सिन्हा ने 'दहाड़' के निर्माताओं को तोहफे में दी अपने हाथों से बनाई टाइगर की पेंटिंग

सोनाक्षी सिन्हा ने 'दहाड़' के निर्माताओं को तोहफे में दी अपने हाथों से बनाई टाइगर की पेंटिंग | sonakshi sinha gifts her handmade painting to the makers of web series dahaad
sonakshi sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा वेब सीरीज 'दहाड़' के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। इस सीरीज को दर्शकों और समीक्षकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सीरीज में सोनाक्षी एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं। ‘दहाड़' जहां वैश्विक स्तर पर दर्शकों और आलोचकों को समान रूप से आकर्षित कर रही है, वहीं अभिनेत्री ने अपनी प्रतिभा का एक और पहलू भी दिखाया है।
 
सोनाक्षी सिन्हा ने 'दहाड़' की निर्माता ज़ोया अख्तर और रीमा कागती के प्रोडक्शन हाउस 'टाइगर बेबी' को सम्मान देते हुए बाघ की एक लुभावनी पेटिंग भेंट की, जिसे अभिनेत्री ने खुद बनाया है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा को एक सीरियल किलर का पीछा करने के लिए मजबूत और दृढ़ पुलिस वाली की भूमिका में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए व्यापक प्रशंसा मिली है। 
 
सोनाक्षी ने इसके बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में क्रिएटर्स का शुक्रिया अदा किया और कहा, इस फिल्म में मेरी सर्वश्रेष्ठ भूमिका का सृजन करने वाली लड़कियों के लिए मेरी सर्वश्रेष्ठ रचना। मुझे अंजलि भाटी बनाने के रीमा कागती और जोया अख्तर का धन्यवाद।
 
रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित, 'दहाड़' एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित है, जिसमें रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती कार्यकारी निर्माता हैं। इसके अलावा, इस फिल्म में विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आठ-एपिसोड की यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अब बवंडर परी बनी बालवीर के लिए नई आफत, एक नई शैतान की एंट्री के साथ शुरू हुआ 'बालवीर लेवल 2'