'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
Sudipto Sen hospitalized: अदा शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। यह फिल्म लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके उन्हें आतंकी संगठन से जोड़ने की कहानी दिखाता है। वहीं अब फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन को लेकर एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि सुदीप्तो सेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिल्म को लेकर चल रहे विवाद और व्यस्तता के कारण वो काफी ज्यादा तनाव में थे जिसकी वजह से उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई।
रिपोर्ट के अनुसार सुदीप्तो अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए काफी दिनों से यात्रा कर रहे थे। ऐसे में अत्यधिक तनाव की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। सुदीप्तो के बीमार पड़ने के बाद 'द केरल स्टोरी' का प्रमोशन पर कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सुदीप्तो सेन ने ठीक होने के बाद 10 शहरों में द केरल स्टोरी को प्रमोट करने की योजना बनाई है। 5 मई को रिलीज हुई, 'द केरल स्टोरी' में केरल राज्य की तीन लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका आईएसआईएस द्वारा ब्रेनवॉश किया जाता है और उनका धर्मांतरण कर दिया जाता है।