बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonakshi Sinha, Diana Penty, Gul Panag
Written By

सोनाक्षी-गुल-डायना ने दिए स्तनों को अजीब नाम

सोनाक्षी सिन्हा
कैंपेन का उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करना था। विषय गंभीर था, इसलिए इसे थोड़ा जायकेदार बनाने के लिए 'व्हाट डू यू कॉल योर बूब्स' के तहत मैसेज देने का कैम्पेन चलाया गया। सोनाक्षी सिन्हा सहित कुछ अभिनेत्रियों में भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने बूब्स को अलग-अलग नाम दिए जिसे सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बूब्स को 'नॉकर्स' कहा। 
क्या कहा गुल पनाग ने... अगले पेज पर
 
 

गुल पनाग ने 'मैंगो' शब्द का इस्तेमाल अपने बूब्स के लिए किया। 
डायना पेंटी ने क्या कहा... अगले पेज पर 
 

डायना पेंटी 'फिल्मी' हो गईं। उन्होंने अपने बूब्स को लॉरेल हॉर्डी कह कर पुकारा। कुछ ने समोसा, लेडी कवर्स, लेडी बैग्स, सीता और गीता जैसे नाम भी दिए। 
अगले पेज पर वीडियो...

 
 
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : शादी करने का फायदा