सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. smriti irani opens up about miscarriage on tv set amidst the debate on period leave
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (15:14 IST)

शूटिंग सेट पर हो गया था स्मृति ईरानी का मिसकैरेज, पूर्व एक्ट्रेस बोलीं- कोई सुविधा नहीं थी

शूटिंग सेट पर हो गया था स्मृति ईरानी का मिसकैरेज, पूर्व एक्ट्रेस बोलीं- कोई सुविधा नहीं थी | smriti irani opens up about miscarriage on tv set amidst the debate on period leave
smriti irani opens up about miscarriage: स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से खूब लोकप्रियता हासिल की है। वे सफल अभिनेत्री के साथ मॉडल और निर्माता भी रही हैं। राजनीति में प्रवेश के बाद स्मृति ईरानी ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। वह इस समय केंद्रीय मंत्री हैं। 
 
हाल ही में स्मृति ईरानी ने टीवी इंडस्ट्री में काम के दौरान का एक खुलासा किया है। स्मृति ईरानी ने बताया कि शूटिंग सेट पर उनका मिसकैरेज हो गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट के दौरान वह पुराने दिन याद कर भावुक हो गईं। 
 
Menstruation Paid Leave पर चल रही बहस को लेकर बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, जब ये मासिक धर्म पेड लीव विवाद शुरू हुआ तो टीवी इंडस्ट्री से होने का दावा करने वाली एक महिला ने कहा कि 'अरे स्मृति ईरानी के लिए आसान रहा, उसके पास तो वैनिटी थी।' नहीं... मेरा सेट पर ही मिसकैरेज हुआ था। 
 
उन्होंने कहा, मैं बच्चे को जन्म देने के दो-तीन दिन बाद काम पर आई। मेरे पास मेरे बच्चे को दूध पिलाने जैसी कोई सुविधा नहीं थी। जहां मैं रहती थी वह से स्टूडियो 10 मिनट की दूरी पर था। मैं लंट, टी ब्रेक के दौरान घर जाती थी। मेरे पास सेट पर कोई स्पेशल सुविधा नहीं थी। हां मैं जानती हूं कि ये कितना मायने रखता है। मैं कभी कभी 10 से 16 घंटे तक काम करती थी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अहान शेट्टी का टूटा दिल, 11 साल बाद खत्म हुआ तान्या श्रॉफ संग रिश्ता!